Skip to main content

जानिये क्या होता है जब आदमी अपनी लिमिट से एक पेग ज़्यादा शराब पीता है, जान कर रह जाएंगे दंग


जानिये क्या होता है जब आदमी अपनी लिमिट से एक पेग ज़्यादा शराब पीता है, जान कर रह जाएंगे दंग

  शादी हो या छोटी से पार्टी बिना शराब के पूरी नही होती ये कहें कि शराब पीने का नया ट्रेंड शुरू हो चुका है जहां कम उम्र के किशोर भी शराब पीने से नही कतराते. शराब सेहत के लिए हानिकारक है और यह बात उसी के बोतल पर भी लिखी हो तो लोग इसलिए नजरअंदाज कर देते हैं कि जब सेहत के लिए हानिकारक ही था तो बिक क्यों रहा है? इन लोगो के हिसाब से शराब शरीर के लिए जरूरी है और इससे होने वाले फायदे भी कई प्रकार के हैं. तो आज हम बताएंगे शराब से होने वाले फायदों के बारे में, फिर उस जहरीली पदार्थ से होने वाले नुकसान आपके कदम पीछे हटाने को मजबूर कर देगी…


 
शराब से लाभ

1. डॉक्टर्स के अनुसार यदि कोई व्यक्ति दिल के बीमारी या अल्जाइमर से पीड़ित है तो उसे बियर का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे काफी हद तक राहत मिलती है.

2. अगर पढ़ाई में दिमाग नही चलता तो बादाम की जगह शैम्पेन का इस्तेमाल करने से सोचने की रफ्तार बढ़ जाती है.

3. अगर शरीर मे थकान हो या कुछ नया करने का प्लान हो तो वोडका हमारे बड़ा काम आता है क्योंकि इससे थकान भी जड़ से मिट जाता है। ज्यादातर काम करने वाले रात को इसी वजह से वोडका पीते हैं ताकि स्ट्रेस कम हो जाये और वे अच्छी नींद ले सकें.

4. यदि शरीर मे नमक की मात्रा बढ़ गयी हो तो उसे खत्म करने के लिए शराब या अल्कोहल बहुत जरूरी है.

5. जब शराब से होने वाले फायदे गिनाए जाते हैं तो इसमें ज्यादा फायदा दिल और त्वचा को ही होता है क्योंकि दिल की बीमारी हर लेने के साथ शराब त्वचा को भी मुलायम बनाता है.

इन फायदों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जिंदगी में बस शराब पीने से ही सब बीमारी खत्म हो जाएगी पर आप गलत सोच रहे हैं. ये फायदे उनके लिए हैं जो लिमिट में शराब पीते हैं और कभी-कभार पीते हैं. अगर आप प्रतिदिन शराब पीते हैं तो भी कोई बीमारी ठीक नही होगा और यदि आप सोचते हैं कि एक बार मे ही बाल्टी भर शराब पी लेने से बीमारियां जड़ से खत्म हो जाएगी तो ये किसी आत्महत्या से कम नही होगा. रेगुलर शराब पीने वाले अगर लिमिट से 1 पेग भी ज्यादा शराब पी लें तो उनके शरीर को इस कदर क हानी पहूंचाता है जानकर आपकी भी आंखे खुली रह जाएंगी. अगर नार्मल इंसान की बात करें तो एक इंसान के शरीर को 1 पेग पचाने में 1 घंटा लग जाता है ऐसे में लिमिट से जरा भी ज्यादा पीने से पेट की क्या हालत होगी ये आगे जान जाएंगे, आगे जानिए किस तरह शराब हमारे शरीर पर असर करना शुरू करता है.
शुरुआत के 10 मिनट
 
जैसे ही शराब हमारी बॉडी में प्रवेश करता है 10 मिनट तक हम काफी डींगें हांक रहे होते हैं कि “शराब का कोई असर नही पड़ता मुझपे”, दरअसल स्टार्टिंग के 10 मिनट शराब बिल्कुल शांत रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय खून शराब को अवशोषित करता है फिर पेट के रास्तों से सीधा आंत में प्रवेश करता है और अब शुरू होता है शराब का तांडव.
शराब पीने के 30 मिनट बाद
जब शराब पीने के बाद 30 मिनट गुजर जाता है ये अपना असली रंग दिखाना शुरू करता है. शरीर के हर हिस्से तक पहुंचकर इस तरह असर दिखाना शुरू करता है कि लिमिट से ज्यादा पीने वालों का बुरा हाल हो जाता है. विश्वास नही है तो आगे देखिए 1 घंटे बाद क्या रंग लाता है शराब अपने तेवर में…


शराब गटकने के 1 घंटे बाद

1. आंखे – शराब शरीर मे फैलने के तुरंत बाद ही आंखे भारी होने लगती है ऐसे में सब कुछ धुंधला नजर आने लगता है. इसी वजह से ड्रिंक करने वाले ड्राइवर ज्यादा एक्सीडेंट को अंजाम देते हैं क्योंकि देखने की क्षमता खो चुके होते हैं.

2. दिमाग पर असर :- लगभग 1 घंटे बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका दिमाग खुद के कंट्रोल में है ही नही, कुछ लोगो को चक्कर आने लगता है, कुछ लोग पुरानी बातें बड़बड़ाना शुरू कर देते हैं तो कुछ लोगो की यादाश्त भी चली जाती है और वो किसी को भी पहचान नही पाते.

3. किडनी :- ऐसे वक्त में डिहाइड्रेशन की शिकायत अलनी शुरू हो जाती है क्योंकि शराब पीने के बाद लोग उल्टियां करना शुरू कर देते हैं और इससे शरीर के मिनरल्स खत्म हो जाते हैं.

4. लिवर :- ये शराब पचाने की पूरी जिम्मेदार लिवर के ऊपर ही होती है जैसे ही आप ज्यादा पेग लेते हैं लिवर का काम हयाद से ज्यादा बढ़ जाता है और ऐसे में लिवर फेल होने जैसी दुर्घटना भी हो सकती है.

5. पेट :- शराब पीने के बाद जब तक वो पच ना जाये उल्टी, दस्त, पेट मे जलन जैसी समस्या होने लगती है जिस दौरान इंसान को भूख भी नही लगता.

6. फेफड़ा :- शराब पीने के बाद फेफड़ा को काफी नुकसान पहुंचता है क्योंकि ऐसे में निमोनिया जैसी बीमारी को भी निमंत्रण मिल जाता है शराब पीने से मुँह सूखने लगता है, खांसी भी होना शुरू हो जाता है जिससे फेफड़े का बुरा हाल हो जाता है.
आज की इस कड़ी के आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि ओवरडोज शराब लेने से शरीर का किस तरह नाश होता है. अगर अभी भी लिमिट से ज्यादा या रेगुलर शराब पीते हैं तो वह दिन दूर नही जब आपके शरीर का हर हिस्सा बुरी तरह नष्ट हो जाएगा .

Comments

Popular posts from this blog

इन 32 तस्वीरों को देखकर आपका Engineers पर से भरोसा उठ जायेगा

इन 32 तस्वीरों को देखकर आपका Engineers पर से भरोसा उठ जायेगा दुनियाभर में इंजीनियर्स ने एक से बढ़ कर एक बड़ी और खूबसूरत इमारते बनाई हैं जिन्हे देख कर विश्वास ही नहीं होता हैं की कोई इंसान इस तरह की इमारत कैसे बना सकता हैं ।लेकिन जैसा के सभी को मालुम ही हैं की हर काम में सिरफिरे तो हुआ ही करते हैं ।तो आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ही सिरफिरे इंजीनियरों की सिरफिरे कारनामे लेकर आये हैं जिन्हे देखने के बाद आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे । 1.भाई रेलिंग तक तो ठीक हैं पर निचे की सीढ़ियों का क्या हुआ 2.अब आप हो बताओ इस दरवाजे तक जाये तो जाये कैसे 3.अपने काम को पूरा करने की बहुत जल्दी थी इस पेंटर को 4.अब इसके बारे में हम क्या ही बोले 5.हर चीज धूल जाती हैं यहाँ 6. लगता है यह खानदानी दरवाज़ा आखिरी बार अंग्रेजों के टाइम पे खुला था. 7.भाई ने क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में कबाड़ा कर दिया. 8.अगर आप को नहाना हैं तो आप इस वशवसिंग में भी नहा सकते हैं 9.लगता हैं इस घर में हर कोई पस पास में रहता हैं 10.इस ज़ेबरा क्रॉसिंग पर तो असली वाला ‘ज़...

अंधेरी रात में गलती से भी तीन बार मत लेना इसका नाम, भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम!

अंधेरी रात में गलती से भी तीन बार मत लेना इसका नाम, भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम!  माना जाता है कि भूत प्रेत और आत्माओं से जुडी भी एक दुनिया होती है, वह दुनिया हमारी सामान्य दुनिया से अलग होती है, वह दुनिया कैसी होती होगी इसका हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं, या कल्पना कर सकते हैं, ऐसे ही तमाम मिथकों के बीच भूत प्रेत से जुडी तमाम बातें सामने आती हैं. कुछ लोग उनपर भरोसा करते हैं और कुछ लोग नहीं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में एक नाम के बारे में बताते हुए चेतावनी दी गयी है कि भूलकर भी 3 बार इसका नाम मत लेना.  यह वीडियो इंग्लैंड के एक मिथक पर बनाया गया है, बीते एक महीने में इस वीडियो को 7 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, FactTechz नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को 20 मई 2017 को यूट्यूब पर अपलोड किया था तबसे यह वीडियो खूब देखा जा रहा है, वीडियो में ब्लडी मैरी की असली कहानी बताने का दावा किया गया है, इस वीडियो में इंग्लैंड की रानी मैरी टुडोर के बारे में प्रख्यात मिथक के बारे में बताया गया है. यह वीडियो इंग्लैंड की लोककथा...

अभी-अभी : अंबानी ने JIO के हर ग्राहक को दिया नए साल का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़ेंगे JIO वाले

अभी-अभी : अंबानी ने JIO के हर ग्राहक को दिया नए साल का बड़ा तोहफा, खुशी से उछल पड़ेंगे JIO वाले रिलायंस जिओ शुरुआत से ही धमाकेदार ऑफर ला रहा है उसके ऑफर की बदौलत ही डेटा काफी सस्ता हुआ 199 और 299 के प्लान लांच करने के 2 दिन बाद ही जिओ ने सोमवार को 399 रुपये में सरप्राइज कैशबैक ऑफर पेश किया है. जी हाँ रिलायंस जिओ 399 रुपये के रिचार्ज पर 3300 रुपये तक का बम्पर कैशबैक देगा. ध्यान देनें वाली बात यह है की ये ऑफर 15 जनवरी 2018 से पहले रिचार्ज करने पर लागु होगा. जिओ ने अपने बयान में कहा जिओ टैरिफ और ऐसे ऑफर देने में हमेशा से लीडर रहा है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. जिओ एकलौता ऐसा टेलिकॉम ओपरेटर है जो टैरिफ से भी परे जाकर ग्राहक को फायदा पहुंचाता है कंपनी ने अपने बयान में कहा है की ग्राहकों को ऑनलाइन रिचार्ज के करीब लाने की दिशा में यह एक और कदम है. 400 रुपये के my jio कैशबैक वोउचेर्स, 300 रुपये तक के तत्काल कैशबैक वोउचेर्स वॉलेट से, e-commerce players से 2600 तक के डिस्काउंट वाउचर्स शुक्रवार को ही जिओ ने 199 और 299 रुपये के दो मन्थली प्लान्स बाजार में उतारे थे जिसम...