कहीं आप भी छींक को रोकते तो नहीं, जानलेवा साबित हो सकती है ये आदत कई बार हमारी छोटी या मामूली दिखने वाली आदतें हमारे लिए घातक साबित हो जाती है। ऐसी ही एक आदत है छींक रोकना.. अक्सर लोग सब किसी सार्वजनिक स्थान पर होते हैं तो छींक आने पर उसे दबा लेते हैं। सबके सामने छींकने में उन्हे झिझक होती है .. लगता है कि छींकने पर आस-पास के लोगों के सामने क्या इम्प्रेशन पड़ेगा। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो सावधान हो जाइए .. क्योंकि छींक दबाकर, आप अपने स्वास्थ्य के साथ बेहद गलत कर रहे है जिसका खतरनाक परिणाम आपको कभी भी भुगतना पड़ सकता है। अगर अभी भी आप यही सोच रहे हैं कि छींक दबाने से ऐसा क्या नुकसान होता है तो चलिए आपको बताते हैं इससे होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में आपने अक्सर देखा होगा कि जब कोई छींकता है तो सामने वाला व्यक्ति “गॉड ब्लेस यू” बोलता है। पर क्या आपने सोचा है इसके पीछे की वजह क्या है .. असल में इसका कारण ये है कि अगर हम अपनी छींक को रोकते हैं तो वो हमारे लिए जानलेवा हो सकती है । जी हाँ, ये पूरी तरह सच है और इसीलिए सामने वाला आपकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता...